Rohit Sharma says Steve Smith and David Warner are Still 'Great Players | वनइंडिया हिंदी

2018-03-30 101

Rohit Sharma insisted Thursday that the ball-tampering scandal to hit Steve Smith and David Warner should not "define" their careers. Sharma became the first leading Indian player to comment on the scandal with his words of sympathy for Smith in the hours after the disgraced Australian captain broke down in tears to apologise for his actions at a press conference.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि 'स्टीव स्मिथ को जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर जिस तरह से ट्रीट किया गया वह बिलकुल भी अच्छा नहीं था और सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से स्मिथ भावुक हुए वह मेरे दिमाग में घूम रहा है. खेल की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें कोई इनकार नहीं करता.',,रोहित ने कहा कि स्मिथ ने एक गलती की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. मेरा यहां बैठकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाना अनुचित होगा, लेकिन स्मिथ महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि ये विवाद उन्हें परिभाषित करता है.